सभी भाइयों के सहयोग से BPNCR(BHADRA-NOHAR-NCR-PARIWAR) का सामूहिक मिलन समारोह सफल रहा, आप लोगों ने जो इस मिलन समारोह को सफल बनाने का उत्साह दिखाया वह काबिले तारीफ है। इसके लिए आप सभी का धन्यवाद। परिवार के सदस्य भाई बजरंग सहारण भी wahtapp ग्रुप में मात्र संदेश को पढ़कर आये और इस BPNCR(BHADRA-NOHAR-NCR-PARIWAR)को आगे बढ़ाने के लिए चर्चा कि, वह बहुत ही उत्साहवर्धक रहा। भाई बजरंग सहारण ने BPNCR(BHADRA-NOHAR-NCR-PARIWAR) में 11,000 रुपये का सहयोग दिया, हम उनका तहे दिल से अभिनंदन करते हैं। ग्रुप को आगे बढ़ाने के लिए आप सभी भाइयों का हर तरह का सहयोग वांछित है। कार्यकारिणी के सभी सदस्य जिन्होंने कार्यक्रम का सफल आयोजन किया, उनका भी अभिनंदन।
जो भाई किसी काम की वजह से नहीं आ पाए, उनका भी अभिनंदन है। हम सब मिलकर ऐसे ही आगामी समारोह की रूपरेखा जल्द तैयार करेंगे।