भादरा परिवार दिल्ली एन सी आर की पहली बैठक कल शाम गुरुग्राम में हुई, दिल्ली आसपास में रहने वाले भादरा के प्रवासी इस स्नेह मिलन कार्यक्रम के माध्यम से आपस में एकत्रित हुए, भादरा से दिल्ली आने वाले मरीज़ों, प्रशासनिक कार्य, विद्यार्थियों के लिए रुकने की व्यवस्था, रोज़गार आदि सहायतार्थ कार्यों हेतु इस संगठन की नींव रखी गई है, सर्वसम्मति से रोहताश वर्मा कलाना को अध्यक्ष, जसवंत पुनिया बीराण को उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा छानी बड़ी / भारत नेगी को कोषाध्यक्ष, गुडगाँव का प्रभार सहदेव जी शर्मा, दिल्ली प्रभार जयवीर जी गोदारा/ विनोद ढाका, नोएडा प्रभार भारत नेगी, सोशल मीडीया प्रभारी प्रदीप बेनिवाल भीरानी, वेबसाइट हेतु नवीन बेनीवाल नीनाण, संस्था रेजिस्ट्रेशन हेतु संदीप जांगड़ा आदि की नियुक्ति सर्वसहमति से की गई, दिल्ली पुलिस मे CT कुलदीप कड़वासरा नीनाण व फ़ौजी भाई सुभाष कलाना का क़ोरोना काल में दी गइ सेवाओं के लिए पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में पधारें सभी भादरा वासीयो से मिलना एक अच्छा अनुभव रहा व सकारात्मक ऊर्जा से प्रेरित था, संगठन मज़बूत करने हेतु सबके सहयोग से आर्थिक सहायता संगठन को प्रदान की गइ,भादरा के प्रवासी एक दूसरे से परिचित हो हर सहायतार्थ कार्य में अग्रणी भूमिका निभाएँगे।